Hamirpur: ग्रामीणों ने की अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग, उपायुक्त को सौंपा पत्र

विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के तहत तपालधार और बजाहर गांव के लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। अधूरे सड़क निर्माण से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग का लेकर तपालधार गांव के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर क को मांगपत्र सौंपा। प्रेम चंद पटियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने चार साल पहले नाबार्ड के तहत तपालधार से बजाहर तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दी। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को कार्य सौंपा। तीन साल पहले बजाहर और तपालधार दोनों ओर से सड़क निर्माण शुरू हुआ। अभी तक यह सड़क नहीं मिल पाई है। जितना सड़क निर्माण हुआ है वहां पर कई जगह डंगे नहीं लगाए गए हैं। बरसात के समय पूरा मलबा खेतों में चला गया और खेती योग्य भूमि खराब हो गई। एक से दो किलोमीटर लोगों को पैदल चलना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग रखी है कि समस्या का समाधान निकाला जाए। अधूरे कार्य को पूरा किया जाए। पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाए। मलबा उठाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं। उन्होंने डीसी हमीरपुर से अनुरोध किया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर सड़क की स्थिति का आकलन करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: ग्रामीणों ने की अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग, उपायुक्त को सौंपा पत्र #SubahSamachar