Varanasi Weather: वाराणसी में दिन में थमी हवा और नमी, दोपहर से 16 डिग्री ठंडी रही रात; पड़ रही ओस
UP Weather News: मौसम ऐसा हो गया है कि दिन में हवा और नमी थमी सी है वहीं शाम होते ही रात दोपहर के मुकाबले 16 डिग्री तक ठंडी हो जा रही है। तापमान के तेज उतार-चढ़ाव में दिन गर्मी और रात में ठंडक के चलते सर्दी-बुखार हो रहा है। आलम यह है कि दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री सेल्सियस का फर्क आ गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में हवा और नमी दोनों थमी रहीं मगर शाम होते ही हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे तो नमी 55 से बढ़कर 80 फीसदी पर आ गई। रात में ओस भी पड़ने लगी। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यूपी में कोई मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं है। शुक्रवार को कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है लेकिन नवंबर के अंत तक दिन में भी ठंडक पड़नी शुरू हो सकती है। वहीं इस सप्ताह के बाद से ठीक ठाक कोहरे पड़ने की संभावना हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही ला नीना का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 22:57 IST
Varanasi Weather: वाराणसी में दिन में थमी हवा और नमी, दोपहर से 16 डिग्री ठंडी रही रात; पड़ रही ओस #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
