UP: मठ में पति के सामने महिला से छेड़खानी, विरोध पर पीटा, केस दर्ज; मजिस्ट्रेट के सामने दुष्कर्म की बात कही

UP Crime News: पंजाब के लुधियाना से आए एक व्यक्ति सामने ही करपात्री धाम आश्रम में पत्नी के साथ छेड़खानी की गई। विरोध पर पीटा गया। तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मठ प्रशासन ने भी चारों आरोपियों को हटा दिया है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि पति के साथ 14 अक्तूबर वाराणसी आई थी और आश्रम में महाराज से मिलने पहुंच गई। मठ की दूसरी मंजिल पर मौजूद राहुल, राज, शुभम, शिवम, एक अज्ञात ने पति के सामने ही छेड़खानी और अश्लील हरकत की। पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर पीट दिया। मुझे खींचकर दूसरे कमरे में ले गए और गलत व्यवहार किया। भेलूपुर थाने की पुलिस को 14 अक्तूबर को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों का शांति भंग में चालान करके खानापूर्ति कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मठ में पति के सामने महिला से छेड़खानी, विरोध पर पीटा, केस दर्ज; मजिस्ट्रेट के सामने दुष्कर्म की बात कही #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar