Bihar News: गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
वैशाली जिले के हाजीपुर–पटना को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सेतु पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर राम राय गांव निवासी कक्कू राय के पुत्र मुकेश कुमार (34) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मुकेश पटना की एक कृषि प्राइवेट कंपनी में काम करता था। नाइट ड्यूटी होने के कारण वह देर रात अपने घर से पटना जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। पढ़ें:प्रदेश के 22 जिलों से फैलेगी पपीता की मिठास! किसानों की आय बढ़ाने को नीतीश सरकार की नई पहल पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद स्थानीय थाने से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 08:56 IST
Bihar News: गांधी सेतु पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SubahSamachar