Una News: 12 नवंबर को ऊना कालेज में युवा महोत्सव
ऊना। राजकीय महाविद्यालय ऊना में 12 नवंबर को युवा महोत्सव (समूह संख्या तीन) की सांस्कृतिक प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें लोक नृत्य, कोरियोग्राफी एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महाविद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम से संबंधित तैयारियां जोरों पर है। मंच सज्जा, पारंपरिक परिधान, संगीत और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर मीता शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में कला एवं संस्कृति के प्रति रुचि उत्पन्न होने के साथ उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का मौका मिलेगा। महाविद्यालय में सभी प्राध्यापक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:09 IST
Una News: 12 नवंबर को ऊना कालेज में युवा महोत्सव #YouthFestivalAtUnaCollegeOnNovember12 #SubahSamachar
