महेंद्रगढ़: बग्गी पर दो बेटियों का निकाला बनवारा

शहर के वार्ड नंबर 19 में दो बेटियों का बग्गी पर बैठाकर बनवारा निकाला गया। वार्ड नंबर 19 की पार्षद रजनी देवी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम आगे बढ़ाते हुए दोनों बेटियों का बनवारा निकाला है। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम का भी संदेश दिया है। धूप सिंह बहल ने बताया कि उनकी बेटी मनीषा व कशिश की दो नवंबर को शादी है जिनका बग्गी में बैठाकर सोमवार रात को बनवारा निकाला गया। इस दौरान सभी लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ था। इस अवसर पर हजारीलाल, प्रेमचंद, प्रहलाद, रामेश्वर, विजय, पंकज, चिराग, नारायण बहल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महेंद्रगढ़: बग्गी पर दो बेटियों का निकाला बनवारा #SubahSamachar