Manali: बीड़ को निकला पैराग्लाइडर पायलट पहाड़ी से टकराया, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

पर्यटन नगरी की ऊंची पहाड़ी पर पैराग्लाइडर हादसे में घायल ऑस्ट्रेलियन पायलट को बीड़ और मनाली की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया है। पैराग्लाइडर पायलट मनाली से बीड़ की ओर जा रहा था। उसने रानीसुई से उड़ान भरी थी। सेवन सिस्टर पीक रेंज में पैराग्लाइडर एक पहाड़ी से टकरा गया। उसके एक अन्य साथी ने इसकी सूचना बीड़ बिलिंग पैराग्लाडिंग एसोसिएशन को दी। जिसके बाद विदेशी नागरिक को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया गया। मनाली के मिशन अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Manali: बीड़ को निकला पैराग्लाइडर पायलट पहाड़ी से टकराया, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल #SubahSamachar