मारकुंडी घाटी में झाड़ियों के बीच मिली नवजात, पीआरवी 112 ने बचाया; VIDEO

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी स्थित सोन इको प्वाइंट के पास मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब झाड़ियों से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि एक नवजात बच्ची लाल कपड़े में लिपटी झाड़ियों में पड़ी हुई है, जिसका मुंह बांधा गया था। घटना की सूचना मिलते ही मारकुंडी बाजार के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पीआरवी 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने नवजात को सुरक्षित कब्जे में लेकर जिला मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका इलाज जारी है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मारकुंडी घाटी में झाड़ियों के बीच मिली नवजात, पीआरवी 112 ने बचाया; VIDEO #SubahSamachar