कांकेर में पुलिस की संरक्षण में हो रही अवैध शराब की बिक्री, दुधावा क्षेत्र में शराब बिक्री का वीडियो वायरल

कांकेर में दुधावा चौकी क्षेत्र के घोटियावाही गांव में खुलेआम अवैध शराब बिक्री होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की नाक के नीचे शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब बेचने वालों को पुलिस के कर्मचारी संरक्षण दे रहे हैं, जिससे गांव में अवैध शराब बिक्री की गतिविधियां फल फूल रही है। गांव में शराब बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराब बेचते और पैसे लेते दिख रहा है। घोटियावा ही में कोचिए किराना दुकान की आड़ में रोजाना भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है, जिस तरह से दुधावा चौकी प्रभारी का इस संबंध में जो बयान आया है, उससे स्पष्ट है कि पुलिस कहीं न कहीं क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है। इसी का नतीजा है कि घोटियावाही में भी खुलेआम शराब बिक रहा है। दुकान में शराब बिक्री का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। समय से कुछ लोग खुलेआम शराब बेच रहे हैं, जिससे क्षेत्र में नशे की लत और अपराध दोनों बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार थाना प्रभारी योगेन्द्र वर्मा को शिकायत की, लेकिन हर बार सिर्फ यह कहकर टाल दिया गया कि देखता हूं. भेजा था पर नहीं मिला। पुलिस की इस निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने अब अवैध शराब बिक्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कारोबार पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ जारी है, जिससे गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है और युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि घोटियावही और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके। बताया जा रहा है कि पूरे दुधावा क्षेत्र के साथ ही घोटियावाही में अवैध अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा में बिक रही है, जिस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। दुधावा क्षेत्र में जुआ-सट्टा का कारोबार पहले से बेरोकटोक चल रहा है। जिस पर पुलिस की कार्रवाई शून्य है। इस संबंध में पूछे जाने पर दुधावा चौकी प्रभारी योगेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच की जाती है, लेकिन शराब बरामद नहीं होता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कांकेर में पुलिस की संरक्षण में हो रही अवैध शराब की बिक्री, दुधावा क्षेत्र में शराब बिक्री का वीडियो वायरल #SubahSamachar