UP: सर्दी शुरू होते ही मुख्य कालागढ़ के मुख्य मार्ग पर उतरे हाथी, गश्ती दलाें को किया गया सतर्क

उत्तर प्रदेश में सर्दी शुरू होते ही बिजनौर-कालागढ़ मुख्यमार्ग पर हाथियों का झुंड उतर आया है। सोमवार को रामगंगा बांध परियोजना पर काम करने के बाद घर लौट रहे लोगों के सामने केंद्रीय कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर हाथियों का एक झुंड दिखाई दिया। मौके पर वन विभाग का गश्ती दल भी मौजूद था। एक-एक कर हाथी संत रविदास मंदिर के सामने से सूखासोत की ओर उतरकर खेतों की ओर चले गए। कालागढ़ के उप प्रभागीय वन अधिकारी बिंदर पाल का कहना है कि गश्ती दल मौके पर तैनात हैं। वन्य जीवों से दूरी बनाए रखना जरूरी है। यह क्षेत्र वन्यजीवों का विचारण क्षेत्र है। गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


UP: सर्दी शुरू होते ही मुख्य कालागढ़ के मुख्य मार्ग पर उतरे हाथी, गश्ती दलाें को किया गया सतर्क #SubahSamachar