लखनऊ में रिशिता मैनहटन की लिफ्ट फंसी, करीब आधे घंटे तक फंसा रहा बालक; लोगों में आक्रोश

राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे रिशिता मैनहटन के बी-3 टावर की लिफ्ट रुक गई। इसमें एक बालक फंस गया। मौके पर मौजूद गार्ड को न अलार्म सिस्टम और न ही इमरजेंसी कॉल के बारे में कोई जानकारी थी। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद टेक्नीशियन पहुंचे। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला जा सका। घटना से अपार्टमेंट के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने इसे लापरवाही करार देते हुए जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखनऊ में रिशिता मैनहटन की लिफ्ट फंसी, करीब आधे घंटे तक फंसा रहा बालक; लोगों में आक्रोश #SubahSamachar