कीचड़ में परिवर्तित हुई तिगरी गंगा मेले की सड़क
कीचड़ और वाहनों के पहियों की नालियों में परिवर्तित हुई सड़क श्रद्धालुओं की परेशानी का सबब बनी है। सड़क से पार होने में श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तिगरी गंगा मेले में उपयुक्त भूमि पर पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के शिविर लगा दिए गए, जबकि श्रद्धालुओं को गैर आबाद दियावली गांव के रकबे में धकेल दिया गया। जहां पर श्रद्धालुओं के शिविर लगाए जा रहे हैं, उन खेतों में कुछ दिनों पूर्व बाढ़ का पानी भरा था। इसके अलावा बाढ़ के साथ खेतों में मिट्टी आई। एक फीट से अधिक मिट्टी होने के कारण उस पर दलदल बनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 17:10 IST
कीचड़ में परिवर्तित हुई तिगरी गंगा मेले की सड़क #SubahSamachar
